स्काईफोर्स के प्रमोशन में लहराए देशभक्ति के रंग, अक्षय कुमार ने लॉन्च किया पहला गाना 'माये'

देशभक्ति और साहस की अनसुनी कहानी लेकर आ रही फिल्म स्काईफोर्स का प्रमोशन बेहद खास अंदाज में किया गया।

Thu, 09 Jan 2025 11:33 PM (IST)
 0
स्काईफोर्स के प्रमोशन में लहराए देशभक्ति के रंग, अक्षय कुमार ने लॉन्च किया पहला गाना 'माये'
स्काईफोर्स के प्रमोशन में लहराए देशभक्ति के रंग, अक्षय कुमार ने लॉन्च किया पहला गाना 'माये'

देशभक्ति और साहस की अनसुनी कहानी लेकर आ रही फिल्म स्काईफोर्स का प्रमोशन बेहद खास अंदाज में किया गया। फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार और डेब्यूटेंट वीर पहाड़िया ने जयपुर के नजदीक भव्य चोमू पैलेस होटल में फिल्म के पहले गाने माये को लॉन्च किया।

प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया पैलेस की बालकनी से प्रशंसकों का अभिवादन करते नजर आए। इस दौरान उनके पीछे से तिरंगे के खूबसूरत रंगों का फॉग उड़ाया गया, जिसने माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद दर्शक गर्व और उत्साह से भर उठे।

फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, "स्काईफोर्स केवल एक फिल्म नहीं है, बल्कि यह हमारे वीर जवानों के साहस और बलिदान को समर्पित एक जज़्बा है। गाना माये उन शहीदों को हमारी श्रद्धांजलि है, जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया।"

अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर उत्साहित वीर पहाड़िया ने कहा, "स्काईफोर्स का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। गाना माये हर भारतीय के दिल में गर्व की भावना पैदा करेगा। मुझे उम्मीद है कि यह गाना हर किसी को भावुक कर देगा।"

माये, शहीदों को समर्पित एक अनमोल गीत है, जिसे तनिष्क बागची ने संगीतबद्ध किया है, बी प्राक ने गाया है और इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। प्रमोशन के दौरान बी प्राक ने वर्चुअली मीडिया से बातचीत की।

जियो स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी स्काईफोर्स भारत के पहले और सबसे घातक एयरस्ट्राइक पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

यह फिल्म इस गणतंत्र दिवस सप्ताह, 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। स्काईफोर्स हर भारतीय के दिल में देशभक्ति और बलिदान की भावना को और प्रबल करेगी।

Jay Choudhary News Writer | 3 Years Experience | Jaipur Special | All Latest News