'वनवास' पर नाना पाटेकर और अनिल कपूर की खास बातचीत, उत्कर्ष शर्मा की जमकर तारीफ

हाल ही में रिलीज़ हुए दिल छू लेने वाले टीज़र और पहले गाने यादों के झरोखों से ने दर्शकों में काफी उत्साह भर दिया है।

Wed, 20 Nov 2024 10:07 AM (IST)
 0
'वनवास' पर नाना पाटेकर और अनिल कपूर की खास बातचीत, उत्कर्ष शर्मा की जमकर तारीफ
'वनवास' पर नाना पाटेकर और अनिल कपूर की खास बातचीत, उत्कर्ष शर्मा की जमकर तारीफ

ज़ी स्टूडियोज और अनिल शर्मा की आगामी फिल्म वनवास एक भावनात्मक पारिवारिक कहानी है, जिसमें नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, और सिमरत कौर मुख्य भूमिकाओं में हैं। हाल ही में रिलीज़ हुए दिल छू लेने वाले टीज़र और पहले गाने यादों के झरोखों से ने दर्शकों में काफी उत्साह भर दिया है।

अब, इस फिल्म से जुड़ी एक और दिलचस्प झलक सामने आई है। वनवास में अहम भूमिका निभाने वाले नाना पाटेकर और अभिनेता अनिल कपूर एक खास पॉडकास्ट में साथ नजर आएंगे। बातचीत के दौरान, नाना पाटेकर ने अपने को-स्टार उत्कर्ष शर्मा की जमकर तारीफ की और अनिल कपूर से उन्हें किसी फिल्म में कास्ट करने की अपील भी की।

यह पॉडकास्ट जल्द ही रिलीज़ होने वाला है, और इसमें दोनों दिग्गज कलाकारों की दोस्ताना बातचीत देखने को मिलेगी। हाल ही में जारी एक क्लिप में, नाना पाटेकर उत्कर्ष शर्मा की प्रतिभा की सराहना करते हुए नजर आए, जिससे फिल्म और कलाकारों के प्रति उत्सुकता और बढ़ गई है।

वनवास, जो अनिल शर्मा की शानदार कहानी और मजबूत कास्टिंग के साथ तैयार की गई है, केवल एक साधारण पारिवारिक ड्रामा नहीं है, बल्कि एक गहरे भावनात्मक सफर को पेश करती है। यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज के बैनर तले रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

Jay Choudhary News Writer | 3 Years Experience | Jaipur Special | All Latest News