जयपुर में 6 दिसंबर को होगा 'राष्ट्रीय युवा समागम', पोस्टर विमोचन और प्रेस कॉन्फ्रेंस संपन्न

चेयरमैन नगर निगम ग्रेटर जयपुर प्रवीण यादव ने किया पोस्टर विमोचन, युवाओं की राजनीति और लोकतंत्र में भूमिका को बताया महत्वपूर्ण।

Fri, 22 Nov 2024 05:11 PM (IST)
 0
जयपुर में 6 दिसंबर को होगा 'राष्ट्रीय युवा समागम', पोस्टर विमोचन और प्रेस कॉन्फ्रेंस संपन्न
जयपुर में 6 दिसंबर को होगा 'राष्ट्रीय युवा समागम', पोस्टर विमोचन और प्रेस कॉन्फ्रेंस संपन्न

राजधानी जयपुर में गुरुवार को भारत युवा वाहिनी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा समागम कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन और प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन जानकी पैराडाइज में किया गया। कार्यक्रम के पोस्टर का लोकार्पण नगर निगम ग्रेटर जयपुर के चेयरमैन प्रवीण यादव, वार्ड नंबर 57 के पार्षद निशांत सुरोलिया, सीएमआरडी महासचिव सुरेंद्र चतुर्वेदी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव अंशुमान सक्सेना, फैशन कोरियोग्राफर गौरव गौड़, पूर्व पार्षद सुमन लता लोहिया, बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व प्रवक्ता मोहन रिचा सैनी, युवा जगत के संपादक संजय सक्सेना और भारत युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपूर्व सक्सेना द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत दिलीप गहलोत (जिला अध्यक्ष), जितेंद्र चतुर्वेदी (जिला उपाध्यक्ष), डॉ. सोनिका पारीक (जिला सचिव), विकास सिंह तंवर (जिला संगठन सचिव) और डॉ. जयेश जैन ने किया।

कार्यक्रम में प्रवीण यादव ने युवाओं को राजनीति और लोकतंत्र में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है और इसे विकसित राष्ट्र बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सुरेंद्र चतुर्वेदी ने भी अपने भाषण में लोकतंत्र को मजबूत बनाने में युवाओं के योगदान की जरूरत पर प्रकाश डाला।

भारत युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपूर्व सक्सेना ने बताया कि "राष्ट्रीय युवा समागम" 6 दिसंबर 2024 को जयपुर के वैशाली नगर में आयोजित किया जाएगा। इसमें विशिष्ट प्रेरक वक्ता और राजनीतिक नेता अपने विचार साझा करेंगे। साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों के युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से भारतीय राजनीति और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में युवाओं की भूमिका पर केंद्रित होगा।

कार्यक्रम में राजस्थान के साथ अन्य राज्यों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। आयोजन में जयपुर के विभिन्न संस्थानों और क्षेत्रों से जुड़े कई विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें समाजसेवी आरिका शर्मा, शैलेन्द्र गहलोत, फैशन मॉडल आकांक्षा भल्ला, चंद्रेश शर्मा, उपेंद्र मिश्रा, सुमन लता लोहिया, महेंद्र लोहिया, बिजेंद्र सिंह, सुनिल दातोनियां, जसप्रीत कौर और रेणु सिंह शामिल थे।