नितिन मिस्टर एचकेएफएस और शनाया बनी मिस एचकेएफएस

कार्यक्रम की शुरुआत में शनाया अग्रवाल ने गणेश वंदना पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। इस मौके पर बसंत बैराठी, नरेन्द्र उपाध्याय, निर्मला बैराठी, रवि शर्मा, सुमन सहित अन्य उपस्थित थे। 

Sun, 01 Jun 2025 10:22 AM (IST)
 0
नितिन  मिस्टर एचकेएफएस और शनाया बनी मिस एचकेएफएस
नितिन मिस्टर एचकेएफएस और शनाया बनी मिस एचकेएफएस

जयपुर। देर रात तक चले फैशन शो में नितिन सोनी को  मिस्टर एचकेएफएस और शनाया अग्रवाल को मिस एचकेएफएस का ताज गया। मौका था शनिवार को अजमेर हाइवे स्थित होटल गोल्डन ईगल में अनन्य सोच एनजीओ की ओर से बच्चों के फैशन इवेंट "हेरिटेज किड्स फैशन शो सीजन- 3" के ग्रैंड फिनाले का, जिसमें टॉप फाइनलिस्ट किड्स मॉडल्स ने रैंप पर अपने टैलेंट को शोकेस कर जजेज को इंप्रेस किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मूर्तिकार मुकेश अर्जुन प्रजापति, अर्चना, चाइल्ड एक्टर अर्विक बैराठी, विपिन, जीतेंद्र, निखिल, अनन्य सोच के अविनाश द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रम की शुरुआत में शनाया अग्रवाल ने गणेश वंदना पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। इस मौके पर बसंत बैराठी, नरेन्द्र उपाध्याय, निर्मला बैराठी, रवि शर्मा, सुमन सहित अन्य उपस्थित थे। 

आयोजक अर्चना बैराठी ने बताया कि इस फैशन शो में 2 से 15 साल के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया है। फ्लोरल थीम पर इस फैशन इवेंट को डिजाइन किया गया। इस इवेंट में बच्चों ने तीन सीक्वेंस में रैंप वॉक की है जिसमें सिंगल राउंड, ग्रुप राउंड और मॉम-बेटा-बेटी राउंड शामिल प्रमुख रहे। इस इवेंट में किड मॉडल्स की कोरियोग्राफी अलका श्रीवास्तव ने की गई है। सेलेब्रिटी फोटोग्राफर देशराज सिंह ने इस इवेंट की फोटोग्राफी की है। वहीं एन्कर की भूमिका में 

ये रही जूरी

इस कार्यक्रम में जूरी की भूमिका में ईशा कोहली, तन्वी कौशिक, हर्शिका शर्मा और राधिका सैन रही।

Jay Choudhary News Writer | 3 Years Experience | Jaipur Special | All Latest News