फ्यूचर साउंड टेक्नोलॉजी पर हुई चर्चा, टेक्निकल डिमॉन्सट्रेशन देकर प्रोडक्ट्स की जानकारी की गई शेयर

जोधपुर के मरुगढ़ रिज़ॉर्ट में राजस्थान साउंड ऑनर्स एसोसिएशन ने अपना वार्षिक फाउंडेशन डे 'साउंड रेवोल्यूशन 5' के रूप में मनाया, जहां साउंड टेक्नोलॉजी, व्यापारिक चर्चाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उद्योग को नई ऊर्जा दी।

Sat, 30 Aug 2025 02:35 PM (IST)
 0
फ्यूचर साउंड टेक्नोलॉजी पर हुई चर्चा, टेक्निकल डिमॉन्सट्रेशन देकर प्रोडक्ट्स की जानकारी की गई शेयर
फ्यूचर साउंड टेक्नोलॉजी पर हुई चर्चा, टेक्निकल डिमॉन्सट्रेशन देकर प्रोडक्ट्स की जानकारी की गई शेयर

राजस्थान साउंड ऑनर्स एसोसिएशन के वार्षिक फाउंडेशन डे प्रोग्राम “साउंड रेवोल्यूशन 5” का भव्य आयोजन हाल ही में जोधपुर स्थित मरूगढ़ रिज़ॉर्ट में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेशभर से साउंड ऑनर्स, वेंडर्स, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स व एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक शिरकत की।

कार्यक्रम की शुरुआत एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा ने स्वागत उद्बोधन के साथ की। उन्होंने बताया कि साउंड रेवोल्यूशन 5 ने न केवल राजस्थान बल्कि पूरे उत्तर भारत के साउंड उद्योग जगत में एक नई ऊर्जा और सकारात्मक संदेश का संचार किया। यह संस्था हर वर्ष इस वार्षिक सम्मेलन के माध्यम से साउंड वेंडर्स व व्यापारियों को एक साझा मंच प्रदान करती है। व्यापारिक एकता को मज़बूत करने, आपसी सहयोग और संबंधों को प्रोत्साहित करने के साथ ही एसोसिएशन लगातार सदस्यों को जीएसटी और प्रोफेशनल ट्रेड प्रैक्टिस के लिए प्रेरित करती रही है। कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन की आगामी योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई और उपस्थित सदस्यों को आवश्यक जानकारियों से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर देश के प्रमुख ब्रांड्स और टेक्निकल एक्सपर्ट्स ने फ्यूचर साउंड टेक्नोलॉजी पर विचार साझा करते हुए लाइव टेक्निकल डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों ने आगामी प्रोडक्ट्स, आधुनिक साउंड सॉल्यूशंस और टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साथ ही क्विज़, विभिन्न गतिविधियों, मोटिवेशनल स्पीच, गीत-संगीत और संवादात्मक सत्रों ने कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक और मनोरंजक बनाया।

आयोजक अध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा ने इस सफल आयोजन के लिए विशेष सहयोग प्रदान करने वाले राजस्थान साउंड ऑनर्स एसोसिएशन की पूरी टीम, सभी आर्टिस्ट, सभी वेंडर्स और मेंबर्स का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने जोधपुर साउंड एसोसिएशन को उत्कृष्ट मेज़बानी और आयोजन को गरिमा प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।

Jay Choudhary News Writer | 3 Years Experience | Jaipur Special | All Latest News