मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-6: जयपुर ऑडिशन में चमकने का मौका, ग्रैंड फिनाले में बंपर इनाम जीतने का अवसर!

अंनता स्पा एंड रिसोर्ट के चेयरमैन रविंद्र प्रताप सिंह और पवन टांक ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर के ब्यूटी पेजेंट का ग्रैंड फिनाले 31 दिसंबर 2024 को जयपुर स्थित अंनता रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा

Sat, 09 Nov 2024 12:31 AM (IST)
 0
मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-6: जयपुर ऑडिशन में चमकने का मौका, ग्रैंड फिनाले में बंपर इनाम जीतने का अवसर!
मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-6: जयपुर ऑडिशन में चमकने का मौका, ग्रैंड फिनाले में बंपर इनाम जीतने का अवसर!

आर.के. इवेंट की ओर से "रवि सूर्या ग्रुप" और "अंनता रिसोर्ट जयपुर" के सहयोग से इंडिया के सबसे बड़े ब्यूटी पेजेंट "अंनता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम" सीजन-6 का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन के तहत शुक्रवार को अंनता स्पा एंड रिसोर्ट, जयपुर में एक कार्यक्रम में पेजेंट का पोस्टर लॉन्च किया गया। इस कार्यक्रम में चेयरमैन रविंद्र प्रताप सिंह, जनरल मैनेजर सी.पी. राठौड, वाइस प्रेसिडेंट (कमर्शियल) गौरव मुद्गल, और इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक के साथ मिस इंडिया ग्लैम 2024 सौम्या गुप्ता, मिस इंडिया ग्लैम इंटरनेशनल ख्वाहिश सैनी, मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान सुष्मिता पुरी, फर्स्ट रनर-अप ऐश्वर्या साध, सेकंड रनर-अप पायल दरयानी और थर्ड रनर-अप आकांक्षा शेखावत मौजूद रहीं।

अंनता स्पा एंड रिसोर्ट के चेयरमैन रविंद्र प्रताप सिंह और पवन टांक ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर के ब्यूटी पेजेंट का ग्रैंड फिनाले 31 दिसंबर 2024 को जयपुर स्थित अंनता रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को कार, स्कूटी और नकद पुरस्कार जैसे बंपर उपहार दिए जाएंगे। इस पेजेंट का जयपुर में ऑडिशन 24 नवम्बर को सुबह 11 बजे वैशाली नगर, गांधी पथ स्थित रोसाडो लग्जरी लाउंज में आयोजित किया जाएगा, जिसमें जयपुर सहित पूरे राजस्थान की प्रतिभाशाली महिलाएं और युवतियां हिस्सा ले सकती हैं।

इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि इस नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन महिलाओं के सशक्तिकरण और भारतीय सौंदर्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। इस प्रतियोगिता के लिए देशभर से रजिस्ट्रेशन लिए जा रहे हैं, जिसके बाद चुनी गई प्रतिभागियों को नेशनल और इंटरनेशनल ग्रूमिंग एक्सपर्ट्स द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। टैलेंट राउंड, ड्रामा, कॉमेडी, एक्शन, फिटनेस और स्पोर्ट्स के माध्यम से प्रतिभागियों की योग्यता परखी जाएगी और उन्हें फाइनल मुकाबले के लिए तैयार किया जाएगा।

फाइनल राउंड में चुनी गईं प्रतिभागियों को "मिस इंडिया ग्लैम-2025" और "मिसेज इंडिया ग्लैम-2025" के खिताब से नवाजा जाएगा। इसके अलावा देश के विभिन्न राज्यों के सब टाइटल्स भी दिए जाएंगे। प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को मूवीज, म्यूजिक एल्बम, टीवी सीरियल्स, वेबसीरीज में काम करने का मौका और 2025 का कैलेंडर शूट में भी शामिल होने का अवसर मिलेगा। ग्रैंड फिनाले में प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर्स के कलेक्शन भी शोकेस किए जाएंगे।

Jay Choudhary News Writer | 3 Years Experience | Jaipur Special | All Latest News