बिग बॉस 17: औरा ने मुनव्वर से लेकर मेकर्स तक की खोली असलियत
बिग बॉस 17: औरा ने मुनव्वर से लेकर मेकर्स तक की खोली असलियत
बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद साउथ कोरियन सिंगर औरा ने अपने सफर के बारे में बताया।

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। एक के बाद एक कंटेस्टेंट का सफर इस शो में खत्म हो रहा है।

ऐश्वर्या-रिंकू और नील के बाद अब बीते हफ्ते ही कलर्स के इस विवादित शो से के-पॉप स्टार औरा एविक्ट हो चुके हैं। आपको बता दें कि वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर घर में आने वाले औरा का हर कंटेस्टेंट से एक अच्छा बॉन्ड रहा है।

लेकिन अब सलमान खान के शो से एविक्ट होने के बाद सिंगर औरा ने मुनव्वर फारुकी से लेकर अंकिता और अभिषेक तक हर किसी की असलियत खोली। इसके साथ ही औरा ने बिग बॉस 17 के मेकर्स के फैसले के खिलाफ अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।

के-पॉप स्टार औरा क्यों हुए बिग बॉस के मेकर्स से नाराज?

बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद साउथ कोरियन सिंगर औरा ने अपने सफर के बारे में बताया। पिंकविला से खास बातचीत के दौरान उन्होंने मेकर्स पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए खुद के एविक्शन को अनफेयर बताया।

औरा ने मुनव्वर फारुकी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मुनव्वर फारुकी एक फेक व्यक्ति हैं। औरा ने कहा कि वह बिग बॉस के घर में रहने के दौरान बहुत कुछ सीख गए हैं। औरा के इन आरोपों से बिग बॉस 17 के घर में खलबली मच गई है। देखना होगा कि इन आरोपों के बाद क्या होता है।

 

Journalist & Writer

Comments

https://hindi.jaipur-mirror.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!