मिस राजस्थान 26वे संस्करण के रजिस्ट्रेशन होगे 16 जनवरी से शुरू
मिस राजस्थान 26वे संस्करण के  रजिस्ट्रेशन होगे 16 जनवरी से शुरू
मिस राजस्थान में 17 वर्ष से 27 वर्ष की गर्ल्स हिस्सा ले सकती हैं।

फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े व प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 जनवरी से पूरे राजस्थान में शुरू हो जाएगी। आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि  मिस राजस्थान का यह 26वा एडिशन है किसी भी स्टेट पेजेंट का सबसे ओल्डेस्ट ब्यूटी प्रेजेंट के रूप में इसे जाना जाता है।

और यह प्रेजेंट गवर्मेंट ऑफ इंडिया से रजिस्टर्ड है। जो राजस्थान की गर्ल्स को नेशनल व इंटरनेशनल लेवल  पर तियारी कर के। भाग लेने के लिए अवसर प्रदान करता है। गौरतलब है कि 25th एडिशन की तैयारी के बाद 2023 में वर्ल्ड के बेस्ट तीन पीजेंट में फ्यूजन ग्रुप द्वारा तैयार की गई मिस राजस्थान की गर्ल्स ने इंडिया को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पे रिप्रेजेंट किया।

मिस अर्थ में प्रियन सैन, मिस इंटरकॉन्टनेटल में भावना वैष्णव व मिस ग्लोब में ऐश्वर्या  ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। मिस राजस्थान में 17 वर्ष से 27 वर्ष की गर्ल्स हिस्सा ले सकती हैं। मिस राजस्थान की ऑफिशल वेबसाइट
missrajasthan.org पे इस में हिस्सा लेने के लिए रजिस्टर्ड करवाया जा सकेंगा।

Journalist & Writer

Comments

https://hindi.jaipur-mirror.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!