ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया 2024 के जयपुर ऑडिशन संपन्न
ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया 2024 के जयपुर ऑडिशन संपन्न
इस पेजेन्ट के फाउंडर डायरेक्टर अशफाक शाह ने बताया कि ऑडिशन के लिए 100 से अधिक मॉडल्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से मिस व मिसेज कैटेगरी की 60 से अधिक मॉडल्स ने इस ऑडिशन में पार्टीसिपेट किया.

Miss and Mrs. Top Model India 2024: सिरसी रोड स्थित स्विजीसिप चाय ले रेस्टोरेंट में एमएमटी मॉडल्स की ओर से आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया (Miss and Mrs. Top Model India 2024) 2024 सीजन 4 के जयपुर ऑडिशन हुए, जिसमें जयपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से आईं मॉडल्स ने हिस्सा लिया और अपने टैलेंट को जूरी के सामने शोकेस किया.

इस पेजेन्ट के फाउंडर डायरेक्टर अशफाक शाह ने बताया कि ऑडिशन के लिए 100 से अधिक मॉडल्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से मिस व मिसेज कैटेगरी की 60 से अधिक मॉडल्स ने इस ऑडिशन में पार्टीसिपेट किया. मिस कैटेगरी में 18 से 30 साल की और मिसेज कैटेगरी में 22 से 50 साल तक की मॉडल्स को मंच प्रदान किया जाएगा. टैलेंट, रैंप वॉक, कॉन्फिडेंस, लुक्स इन सभी फेक्टर्स के आधार पर मॉडल्स को अगले ऑडिशन के लिए फाइनल किया जाएगा.

इस ऑडिशन के बाद और फिनाले से पहले दो ऑडिशन एवं एक मेगा ऑडिशन और इसके साथ साथ लुक लॉन्च, टैलेंट राउंड सहित अन्य एक्टिविटीज का भी आयोजन किया जाएगा. इस इवेंट का उद्देश्य मॉडलिंग के साथ विवाहित व अविवाहित महिलाओं को प्रमोट करना व शहर के लोकल टैलेंट को इस क्षेत्र में अधिक से अधिक अवसर देना है.  इस पेजेंट में मिस व मिसेज कैटेगरी की विनर को 1 लाख कैश प्राइज और मिस कैटेगरी की रनरअप को 50 हजार और मिसेज कैटेगरी की रनरअप को 30 हजार कैश प्राइज दिया जाएगा.7 जनवरी 2024 को इस पेजेंट के फिनाले का भव्य आयोजन किया जाएगा.

इस पोस्टर लॉन्च एक्टिविटी में एक्ट्रेस व सुपरमॉडल रैना बैनर्जी, सिंगर शहजाद अली, मॉडल कल्पना रावत और मॉडल जीशान खान ने जजेज की भूमिका में पार्टिसिपेंट्स के टैलेंट को परखा. प्रोग्राम में स्पेशल गेस्ट के तौर पर प्रकाश चंद्र सैनी उपस्थित रहे

Comments

https://hindi.jaipur-mirror.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!