मिस राजस्थान 2024 का 31 मार्च को जयपुर मे होगा पहला ऑडिशन
राजस्थान के 20 से जादा शहरों से गर्ल्स जयपुर आ के करेंगी मिस राजस्थान के लिऐ दावेदारी।

जयपुर। फ्यूजन ग्रुप व प्राईम सफारी के सहयोग से आयोजित राजस्थान के सब से पुराने ब्यूटी पेजेंट के 26वे संस्करण में जयपुर के पहले ऑडिशन में पूरे राजस्थान के 20 शहरों व गांव और कस्बों से गर्ल्स अपना भाग्य जमाने जयपुर पहुंचेगी।

आयोजन योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया की ऑडिशन होटल प्राईम सफारी मे आयोजित किया जाएगा। जिस भी पार्टिसिपेंट ने रजिस्ट्रेशन करवा दिया वो डायरेक्ट आ के ऑडिशन दे पाएंगे व जिन पार्टिसिपेंट ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वह ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवा के अपना ऑडिशन दे पाएंगे। एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 5.3 हाइट और 17 से 28 वर्ष की अनमैरिड राजस्थान की गर्ल्स मिस राजस्थान में पार्टिसिपेट कर पाएगी।

ड्रेस कोड ब्लैक वन पीस या व्हाइट टैंक टॉप व डेनिम शॉर्ट्स पहन के ऑडिशन दिया जा सकेगा। गौर तलब है कि मिस राजस्थान की टॉप फाइनलिस्ट को नेशनल इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए एक महीने की ग्रूमिंग ट्रेनिंग के साथ ट्रेंड किया जाता है व गर्ल्स यहां से ट्रेंड होकर नेशनल इंटरनेशनल ड्यूटी प्रेजेंट्स में राजस्थान का नाम रोशन करती आ रही हैं।

Journalist & Writer

Comments

https://hindi.jaipur-mirror.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!