सीएम भजनलाल शर्मा ने किया SMS अस्पताल का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार
सीएम भजनलाल शर्मा ने किया SMS अस्पताल का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार
भजनलाल शर्मा ने विभिन्न वार्डों में स्वच्छता एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं मरीजों और उनके परिजनों से मिलकर कुशलक्षेम पूछी।

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को राजधानी जयपुर में सवाई मान सिंह अस्पताल के बांगड़ परिसर का औचक निरीक्षण किया। 

भजनलाल शर्मा ने विभिन्न वार्डों में स्वच्छता एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं मरीजों और उनके परिजनों से मिलकर कुशलक्षेम पूछी। साथ ही इलाज में आ रही बाधाओं का त्वरित निस्तारण कर उचित चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सकों को निर्देश दिए।

इस दौरान भजनलाल शर्मा ने अस्पताल में बिना पूर्व सूचना नदारद रहे चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मियों, सफाईकर्मियों एवं अन्य कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू), रजिस्ट्रेशन एवं दवा वितरण केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा अस्पताल में मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की शुद्धता एवं गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि नियमित बैठक कर सुनिश्चित करें की सफाई व्यवस्था, इलाज और दवा वितरण पर किसी को भी परेशानी नहीं हो। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अस्पताल अधीक्षक एवं अन्य चिकित्सा अधिकारियों को नियमित साप्ताहिक मॉनिटरिंग कर अस्पताल परिसर की अच्छी साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए अस्पताल परिसर में बैठने के लिए अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। शर्मा ने एसएमएस अस्पताल में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं एवं प्रबंधन को अधिक सु²ढ़ करने के निर्देश दिए।

 

Comments

https://hindi.jaipur-mirror.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!