पैन इंडिया से जयपुर आईं मॉडल्स ने स्टेज पर शो ऑफ किया अपना स्टाइल स्टेटमेंट, ट्रेंडिंग फैशन हुआ एक्सपोज

-- ग्रैंड व हाई एंड स्टाइल डेकोरम के साथ 100 से अधिक मॉडल्स की हुई क्राउनिंग सेरेमनी, देशभर की मॉडल्स नजर आईं एक मंच पर।

-- नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट फॉरएवर मिस, मिसेज एंड टीन इंडिया 2023 सीजन 3 का हुआ भव्य आयोजन।

-- बोल्ड एंड ब्यूटीफुल थीम पर मॉडल्स के सर पर सजा ताज, ग्लैमरस अंदाज में हुआ फोटोशूट।

दिलकश अदाएं, खूबसूरत अंदाज, ट्रेंडिंग आउटफिट्स के जरिए रैंप पर बहता फैशन, फुल ऑन कॉन्फिडेंस के साथ कैटवॉक कर अपने सपने को हकीकत में बदलते हुए देख प्यारी सी मुस्कान के साथ पोज देती हुईं मॉडल्स। नजारा था राजधानी जयपुर में रविवार को टोंक रोड स्थित होटल मैरियट में इंट्रालाइफ फार्मा और फॉरएवर लीव्स की ओर से आयोजित किए जा रहे देश के सबसे बड़े एवं नेशनल लेवल ब्यूटी कॉन्टेस्ट फॉरएवर मिस, मिसेज एंड टीन इंडिया 2023 सीजन 3 का। जिसमें पूरे देश भर से 100 से अधिक मिस, मिसेज व टीन कैटेगरी की मॉडल्स ने इस फैशन इवेंट में पार्टिसिपेट कर अपने आप को प्रूव किया और अपने टैलेंट को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ में इस बड़े मंच पर शोकेस किया। इस दौरान सभी स्टेट और नेशनल लेवल विनर्स की रॉयल व भव्य तरीके से क्राउनिंग की गई।

आयोजक राजेश अग्रवाल (एस्ट्रो राज) और शो डायरेक्टर जया चौहान ने बताया कि इस शो में पाँच टाइटल्स में मॉडल्स की क्राउनिंग की गई है। जिनमें फॉरएवर मिस इंडिया, फॉरएवर मिसेज इंडिया, फॉरएवर मिस टीन इंडिया, मिस एफसीया इंटरनेशनल और मिसेज एफसीया इंटरनेशनल शामिल हैं। सभी मॉडल्स की ग्रैंड व हाई एंड स्टाइल से क्राउनिंग सेरेमनी कर ताज पहनाया गया है। उसके बाद मॉडल्स के लिए एक सेशन को डिजाइन किया गया है जिसमें मॉडल्स का ग्लैमरस अंदाज में फोटोशूट किया गया। हर एक मॉडल को क्राउन, सैश, ट्रॉफी व मोमेंटो देकर नवाजा गया है। इसके अलावा मॉडल्स को फॉरएवर फैशन, मिसी लिंगरीज व गोल्डन डिवाइन की ओर से अट्रैक्टिव व एक्सक्लूसिव गिफ्ट हैंपर्स भी उपहार में दिए गए हैं। अधिक से अधिक लोग इस पेजेंट को देख सकें और इसका हिस्सा बन सकें इसके लिए इस पूरे पेजेंट को इस पेजेंट के ऑफिशियल एप्लीकेशन और यूट्यूब चैनल पर लाइव दिखाया जाएगा जिससे कोई भी कहीं से भी मॉडल्स की क्राउनिंग सेरेमनी को देख सकता है। मॉडल्स का एज ग्रुप मिस कैटेगरी में 19 से 30, मिसेज में 20 से 35 और 36 से 50 तो वहीं टीन कैटेगरी में 11 से 18 वर्ष है।



इस पेजेंट में डिजाइनर ड्रेसेज एन एम एकेडमी के मोहित सर्वा और फॉरएवर फैशन द्वारा शोकेस किया गया। मॉडल्स का खूबसूरत मेकअप जया चोपड़ा एंड टीम, कोमल पटनी, वंशिका, मनी अरोड़ा, तान्या बिष्ट, पूजा शर्मा, दिलकुश प्रीत, रिया सोलंकी, राखी द्वारा किया गया। मॉडल्स की हेयर स्टाइलिंग कमल एंड टीम द्वारा की गई।

इस पेजेंट में सेलिब्रिटी ट्रेनर ताना पूनिया ने मॉडल्स को वेलनेस, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, डिक्शन, कम्युनिकेशन के टिप्स दिए हैं, तो वहीं ग्रूमर व कोरियोग्राफर शैलजा सूरी और असिस्टेंट कोरियोग्राफर शिल्पी ने मॉडल्स को उनकी फैशन सीक्वेंस के लिए एलाइन व कोरियोग्राफ और ऑन स्टेज अपीरियंस के लिए गाइड किया है। सेलिब्रिटी एंकर अजीत सिंह व जैनिका पारीक ने इस ग्रैंड शो को होस्ट किया है।

इस क्राउनिंग सेरेमनी में जयपुर के अलावा दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात, वेस्ट बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, असम, मणिपुर, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा सहित अनेक राज्यों व शहरों की मॉडल्स ने पार्टिसिपेट किया है।

ये रहे विनर्स :-

मिस महाराष्ट्र वैष्णवी साली, मिस उत्तरप्रदेश तनिष्का दीक्षित, मिस टीन गोवा पलक सिंह, मिस टीन उड़ीसा देवीजा, मिसेज असम रेखा और मिसेज वेस्ट बंगाल पीयू राउत सहित अनेक मॉडल्स की रॉयल तरीके से क्राउनिंग की गई।